देहरादून में कंटेनर कार की टक्कर में छह की गई जान

उत्तराखंड लाइव देहरादून राष्ट्रीय

देहरादून। देहरादून में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार, चौक पार करने के दौरान एक कंटेनर (ट्रक) में टकरा गई। कार में देहरादून के ही रहने वाले सात लोग सवार थे। इनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब पौने दो बजे ओएनजीसी चौक पर हादसा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को एक क्षतिग्रस्त कार मिली। कार में सात लोग सवार थे, जो बुरी तरह फंसे हुए थे। इनमें से छह की मौत हो चुकी थी। मृतकों में से कुछ के शव क्षत विक्षत होकर बिखर गए थे। एसएसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया हादसे की वजह कार की ओवरस्पीडिंग प्रतीत हो रही है। कैंट कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलवंत सिंह ने बताया कि ओएनजीसी चौक को पार करने के दौरान कार, दूसरी ओर से आ रहे कंटेनर के पिछले हिस्से से कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर का पिछला हिस्सा पिचक गया। यहां तक की चेसिस में लगे गार्डर भी मुड़ गए। उधर, कार का बायां हिस्सा और छत उड़ गई थी। उन्होंने बताया कि कार की रफ्तार का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि टक्कर के बाद कार डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन में 350 फीट आगे पेड़ से जा टकराई। इससे कार का पूरा हिस्सा पिचक गया। हादसे में जान गंवाने वाले युवाओं की शिनाख्त भी चुनौती रही। चार शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे। शवों की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया। दो शवों में एक की शिनाख्त परिजनों ने मृतक के हाथ पर बने टैटू से की जबकि दूसरे की शिनाख्त उसके जूतों और कपड़ों के जरिए की गई। सड़क हादसे के बाद चालक ने कंटेनर रोका। इसके बाद कंटेनर बंद किए बिना ही वह सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। कैंट कोतवाली के निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है। कंटेनर को चला रहे चालक की भी पहचान की कोशिश की जा रही है। हादसे का शिकार हुई कार, देहरादून में पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले सुनील अग्रवाल ने धनतेरस पर ही खरीदी थी। हादसे के वक्त कार को उनका बेटा अतुल अग्रवाल ही चला रहा था। उधर, हादसे के बाद कार और सवारियों का हाल देखकर, लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मरने वालों में से दो के सिर धड़ से अलग हो गए थे। मंगलवार सुबह घटनास्थल से गुजरने वाला हर शख्स मौके की स्थिति देखकर कार की रफ्तार का अंदाजा लगाता सुना गया। कुलवंत सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात जब पुलिस घटनास्थल पहुंची तो भयावह दृश्य था। कार में सवार एक युवक का धड़ कार के पास और सिर कार से काफी दूर पड़ा था। कार में एक अन्य युवक का सिर भी धड़ अलग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *