अफगानिस्तान से ड्रग्स तस्करी में छह गिरफ्तार

देश राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली। अफगानिस्तान से ड्रग्स की तस्करी करने वाले छह आरोपियों को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अफगानिस्तान से भारत में चल रहे ड्रग्स रेकैट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी का कहना है कि ड्रग्स मामले में लवजीत सिंह उर्फ लब्बा और मनजीत सिंह उर्फ मन्ना को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत 11 अक्तूबर को हिरासत में लिया गया था। जबकि प्रभजीत सिंह, गुरजोत सिंह, रमनदीप सिंह को 18 और गुरप्रीत सिंह को 20 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने यह मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की शिकायत के बाद दर्ज किया था। पुलिस ने संधू एक्सपोर्ट नाम की कंपनी के जरिए आयातित कंटेनरों में मुंबई बंदरगाह से 293.81 किलोग्राम हेरोइन और हरियाणा के फरीदाबाद में दो वाहनों व एक फ्लैट से 352.71 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। जांच एजेंसी के एक बयान जारी कर कहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हेरोइन की तस्करी में शामिल थे। आरोपी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हेरोइन की तस्करी, मादक पदार्थ को जमा करने और उसे लोगों तक पहुंचाने का काम करते थे। ईडी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग एक गिरोह के सदस्य हैं, जो अफगानिस्तान व ईरान से टैल्क स्टोन और जिप्सम पाउडर की खेप में हेरोइन छिपाकर तस्करी किया करते थे। एजेंसी का आरोप है कि ड्रग्स और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए प्रभजीत सिंह ने संधू एक्सपोर्ट्स नाम की एक कंपनी बनाई थी। ईडी का कहना है कि ईरान और अफगानिस्तान से तस्करी कर लाए गए मादक पदार्थों को न्हावा शेवा बंदरगाह से आयात किया जाता था। बाद में इन्हें मध्य प्रदेश के शिवपुरी में किराए पर लिए गए एक गोदाम में इकट्ठा किया जाता था। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में इसकी तस्करी की जाती थी। कानून और जांच एजेंसियों की नजर से बचने के लिए दस किलोग्राम से कम मात्रा में मादक पदार्थ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया और ले जाया जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *