जौनपुर। आशीष राय
रक्षा बंधन पर जौनपुर में बहनें बसों में मुफ्त यात्रा करेंगीं। इसके लिए जौनुपर रोडवेज ने पूरी तैयारी कर ली है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जौनपुर में रक्षा बंधन पर बहनों के लिए रोडवेज ने विशेष व्यवस्था की है। एआरएम विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बहनों को कोई असुविधा न हो इसके लिए डिपो परिसर में कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। कर्मचारी बहनों को बसों की जानकारी देने, उन्हें बस में बैठने में मदद करेंगे। यही नहीं बहनों को नि:शुल्क टिकट देने के लिए टिकट, बेबिल आदि की व्यवस्था कर ली गई है। कुल 55 गाड़ियां जौनपुर डिपो की लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि नपुर डिपो से विन्ध्याचल के लिए दो, मऊ के लिए एक, सुल्तानपुर होते लखनऊ के लिए 11, वाराणसी-जौनपुर होते कानपुर के लिए 10, जौनपुर से बादशाहपुर होते कानपुर के लिए एक, जौनपुर-रायबरेली-कानपुर के लिए एक, जौनपुर से खुटहन होते कानपुर के लिए एक, जौनपुर से महराजगंज होते कानपुर के लिए एक, जौनपुर से गोरखपुर प्रयागराज के लिए 07 तथा जौनपुर से प्रयागराज के लिए 04 बसे संचालित की जाएंगी। वहीं ग्रामीण इलाकों से आवागमन करने वाली बहनों के लिए भी बसों की व्यवस्था की गई है। रसिकापुर-जौनपुर-वाराणसी, पटैला-जौनपुर-वाराणसी, नहोरा-जौनपुर-वाराणसी, राजेपुर-जौनपुर-वाराणसी-शाहगंज, रामनगर-जौनपुर-वाराणसी, सुजानगंज-जौनपुर-वाराणसी, भटौली-जौनपुर-वाराणसी, हिसामपुर-जौनपुर-वाराणसी तथा कंधी- जौनपुर-वाराणसी रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र के लिए एक एक बस लगाई गई है।