हल्द्वानी। अनीता रावत
हल्द्वानी से रीठा साहिब जा रही बस का चालक 150 किमी के सफर में तीन बोतल शराब अकेले ही गटक गया। लगातार अनियंत्रित हो रही बस के बारे में जब यात्रियों ने चालक से पूछा तो सारा माजरा समझ में आ गया, फिर क्या यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान बस चालक ने एक कार को भी टक्कर मार दी। हालांकि किसी तरह जब पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस ने रीठा साहिब पहुंचने से पहले ही बस को रोककर चालक को गिरफ्तार कर लिया। कुछ लोगों ने आरोपी चालक का वीडियो भी वायरल कर दिया। जिसमें वह एक ढाबे में शराब पीते हुए दिख रहा है। वीडियो में चालक कबूल कर रहा है कि अब तक वह करीब तीन बोतल शराब पी चुका है। इसके अलावा वह चरस का नशा करने की बात भी कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार हल्द्वानी डिपो की एक बस रीठा साहिब के लिए शनिवार को रवाना हुई थी। हल्द्वानी से टनकपुर तक बस यात्रियों से पैक थी। इस बीच चालक एक बोतल शराब गटक चुका था। टनकपुर से चम्पावत को निकलने के दौरान बस में करीब एक दर्जन यात्री ही सवार थे। यात्रियों के मुताबिक इस बीच आरोपी चालक ने सूखीढांग, चल्थी समेत कई स्थानों पर और शराब पी। चम्पावत पहुंचने तक चालक पूरी तरह नशे के गिरफ्त में था। लोहाघाट से बस रवाना होने के बाद चालक ने फिर शराब पी। चालक के नशे में होने के कारण बस बार बार अनियंत्रित हो रही थी। बिरगुल पहुंचने तक चालक लगभग होश खो बैठा था, इससे यात्रियों में चीख पुकार मचने लगी। भयभीत सभी यात्री बिरगुल में ही उतर गए और पुलिस को सूचना दी। चालक खाली बस लेकर रीठा साहिब के लिए रवाना हुआ तो भिंगराड़ा से आगे एक कार को भी टक्कर मार दी। सूचनापर पाटी थाने की पुलिस टीम ने करीब 50 किमी दूर जाकर रीठा पहुंचने से पहले ही बस को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया था।