मुंबई। मुंबई के बांद्रा इलाके में मंगलवार की सुबह एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग में मशहूर गायक शान और उनके परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। आग इमारत के सातवीं मंजिल पर लगी थी, इसी बिल्डिंग में गायक शान भी रहते हैं। शान ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को सुरक्षित होने की जानकारी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। बता दें कि आग की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गायक शान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुरक्षित होने की जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि जैसे ही हमारी बिल्डिंग में आग लगने की खबर फैली, हम 15वीं मंजिल पर भागने में कामयाब रहे। आपको बताना चाहता हूं कि हम सुरक्षित हैं। आग 7वीं मंजिल पर लगी थी, हम ऊंची मंजिलों पर रहते हैं। हमने 15वीं मंजिल पर बचाए जाने का इंतजार किया। उन्होंने कहा कि हम बिल्कुल ठीक हैं, फायर डिपार्टमेंट से स्थिति स्पष्ट होने के बाद घर वापस जाने का इंतजार कर रहे हैं।