शेनजेन। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु, लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ ने बुधवार को चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले दौर की बाधा पार कर ली। सिंधु ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान को 50 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-19 से मात दी। दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु की विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज बुसानन के खिलाफ 21 मुकाबलों में 20वीं जीत है।
दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी मालविका ने 21वें नंबर की डेनमार्क की लिने होजमार्क जाएर्सफेल्ट को 20-22, 23-21, 21-16 से उलटफेर का शिकार बनाया। मालविका ने यह मुकाबला एक घंटे 14 मिनट में अपने नाम किया। लक्ष्य ने मलेशिया के सातवें वरीय ली जि जिया को 57 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 13-21, 21-13 की जीत से मात दी। इसके साथ ही लक्ष्य ने जिया ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। लक्ष्य का सामना डेनमार्क के रास्मस गेमके से होगा जिन्होंने एक घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में जापान के केंटा निशिमोटो को 21-15, 12-21, 26-24 से बाहर का रास्ता दिखाया।