देहरादून। अनीता रावत
पूर्व सीएम हरीश रावत ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रदेश सरकार और भाजपा को चुनौती दी। बकौल रावत, कम ऑन भाजपा। एक बार दून के रेंजर्स ग्राउंड में मेरा और भाजपा का स्टिंग बड़े परदे पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित कर ही दिया जाए।
गुरुवार को रावत ने कवियों के अंदाज में तुक बनाते हुए भाजपा पर सवाल उठाए। कहा कि सरकार खनन प्रेमी है। कर्मकार बोर्ड के घोटाले से भी सरकार शर्मसार नहीं हो रही है। भाजपा के मंत्री पर निशाना साधते हुए रावत ने कहा कि उज्याडू बल्द को बाखरी से बड़ा दुलार है। इसके बाद उन्होंने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भी निशाना साधा। कहा कि बार-बार स्टिंग स्टिंग करने से अपने कार्यकाल को भी याद कर लें।
रावत यहीं पर ही नहीं रुके। उन्होंने आगे चुनौती देने के अंदाज में कहा कि एक बार भाजपा और उनके बीच स्टिंग-स्टिंग पर मुकाबला हो ही जाए। देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आम जनता के सामने मेरा और भाजपा सरकार के चर्चित स्टिंग को बड़े पर्दे पर दिखाया जाना चाहिए। रावत बोले, मेरे पास एक व्यक्ति ताजमहल बेचने आया था, मैंने उसका नाम अमेरिकन फैडरल बैंक कर दिया था।