ओलंपिक चयन ट्रायल में शूटर आशी और स्वप्निल शीर्ष पर

स्पोर्ट्स

नई दिल्ली। ओलंपिक चयन ट्रायल के क्वालीफिकेशन में आशी चौकसी और स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (थ्रीपी) स्पर्धा में पहले स्थान पर रहे।
मंगलवार को राइफल/पिस्टल के लिए 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में आशी ने 590 का स्कोर बनाया और विश्व रिकॉर्ड धारी सिफत कौर सामरा (583) को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। टोक्यो ओलंपियन अंजुम मोदगिल 581 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि पेरिस कोटा धारी श्रीयंका सदांगी 575 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। निश्चल ने भी श्रीयंका के बराकर स्कोर किया लेकिन कम ‘इनर 10’ के स्कोर से पीछे रह गईं। वहीं पुरुषों के थ्रीपी वर्ग में कड़ा मुकाबला देखने को मिला जहां स्वप्निल ने पहले ‘नीलिंग और प्रोन पोजिशन’ में 199 के दो शानदार स्कोर के साथ दूसरों को पीछे छोड़ा। उन्होंने कुल 592 अंक बनाए। सेना के अनुभवी चैन सिंह 591 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अखिल श्योराण प्रोन में 200 अंक के बावजूद 589 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। नीरज कुमार और ऐश्वर्य तोमर क्रमशः 579 और 576 के स्कोर के साथ आखिरी दो स्थानों पर रहे। दोहा में खेली जा रही ओलंपिक क्वालीफाइंग चैंपियनशिप से भारत के ट्रैप निशानेबाज मंगलवार को दौड़ से बाहर हो गए। पुरुषों के ट्रैप में पृथ्वीराज टोंडिमान 119 अंक के साथ 23वें स्थान पर रहे। विवान कपूर 56वें (116 अंक) और जोरावर सिंह संधू निराशाजनक 82वें (114 अंक) स्थान पर रहे। महिलाओं की ट्रैप प्रतियोगिता में मनीषा कीर 111 अंकों के साथ 37वें स्थान पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय थीं, जबकि नीरू 55वें (107 अंक) और श्रेयसी सिंह 56वें (106 अंक) पायदान पर रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *