इस्लामाबाद । पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने सोमवार को इमरान खान को बड़ा झटका दिया। आयोग ने याचिका खारिज करते हुए फैसला सुनाया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) महिलाओं के लिए आवंटित आरक्षित सीटों के लिए पात्र नहीं है। संसद में अल्पसंख्यकों और उनके हिस्से की सीटें अन्य दलों को आवंटित की जानी चाहिए। ईसीपी ने 4-1 बहुमत के साथ विभाजित निर्णय की घोषणा की। ईसीपी ने कहा कि एसआईसी अनिवार्य प्रावधान के उल्लंघन के कारण आरक्षित सीटों के लिए कोटा का दावा करने का हकदार नहीं है। बता दें, 8 फरवरी के चुनावों के बाद पीटीआई समर्थित विजयी उम्मीदवारों के अपने रैंक में शामिल होने के बाद महिलाओं और अल्पसंख्यक सीटों के आवंटन की मांग करने वाली एसआईसी द्वारा दायर याचिकाओं पर आयोग ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खान द्वारा समर्थित 90 से अधिक स्वतंत्र उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली का चुनाव जीता था। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने इस मामले की सुनवाई की।