मुंबई।टीएलआई
पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार कोरोबारी राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्ठी से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर शिल्प का दर्द छलका।
पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को राज कुंद्रा की पत्नी एवं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बयान दर्ज किए। अपराध शाखा ने जोड़े के जुहू स्थित आवास की तलाशी लेते हुए एक लैपटॉप भी जब्त किया। बताया जा रहा है कि शिल्पा ‘विवान इंडस्ट्रीज’ की निदेशक थीं, जिसकी स्थापना राज कुंद्रा ने की थी, इसलिए पुलिस ने उनसे पूछताछ का निर्णय लिया। हालांकि, अभिनेत्री ने बाद में कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पोर्नोग्राफी मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अमेरिकी लेखक जेम्स थर्बर की एक किताब का पन्ना साझा किया, जिस पर लिखा था कि समय बेहद चुनौतीपूर्ण है। लेकिन मैंने अतीत में कई तरह की चुनौतियों का सामना किया है। मुझे यकीन है कि मैं आगे भी सभी चुनौतियों से पार पा लूंगा। शिल्पा ने किताब के पन्ने के साथ लिखा कि क्रोध में पीछे मुड़कर न देखें। न ही भयभीत होकर आगे बढ़ें। पर वर्तमान में जागरूक रहकर चारों ओर नजर जरूर दौड़ाएं। उन्होंने आगे लिखा कि मैं एक गहरी सांस लेती हूं, यह सोचकर कि जिंदा होना मेरी खुशनसीबी है। मैं इससे पहले भी कई चुनौतियों का सामना कर चुकी हूं और भविष्य में भी सभी चुनौतियों से निपट लूंगी। कोई भी चीज मुझे मेरी आज की जिंदगी जीने से नहीं रोक सकती।