नई दिल्ली। टीएलआई
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आजकल पत्रकारों से ज्यादा नाराज है। पोर्न फिल्मों के मामले में पति के जेल जाने और इस बारे में उनसे पूछताछ होने के बाद उनका सारा गुस्सा मीडिया वालों पर निकल रहा है। तभी तो शिल्पा ने 29 मीडियाकर्मियों और समूहों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। शिल्पा ने आरोप लगाया है कि पोर्न फिल्मों के कथित निर्माण एवं वितरण मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से मीडिया गलत रिपोर्टिंग कर रही है। इस कारण उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।
बंबई उच्च न्यायालय में दायर मुकदमे में शिल्पा ने अदालत से मीडिया समूहों पर उनके खिलाफ कोई भी आपत्तिजनक बयान या रिपोर्ट जारी करने पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने अदालत से यह भी आग्रह किया है कि वह मीडिया समूहों को उन्हें लेकर पहले प्रकाशित आपत्तिजनक रिपोर्ट और वीडियो को वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वापस लेने का निर्देश दे। साथ ही उनसे अभिनेत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए बिना शर्त माफी मांगने को कहे।
शिल्पा ने उच्च न्यायालय से यह भी कहा कि वह मीडिया समूहों को उनके खिलाफ प्रसारित झूठी खबरों पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी करे। साथ ही उनसे कहे कि वे मुकदमा दाखिल होने की तारीख से भुगतान किए जाने की तिथि तक 18 फीसदी प्रति वर्ष की ब्याज दर के साथ उन्हें 20 करोड़ रुपये का भुगतान करें। अभिनेत्री ने कोर्ट से फेसबुक, यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया साइटों से शिल्पा के खिलाफ प्रसारित रिपोर्ट और वीडियो सामग्री को हटाने के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया।