पटना। राजेन्द्र तिवारी
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहा कि अब जनता झामुमो के दुकान का शटर बंद कर दे। आदिवासी संताली भाषा ओलचिकी लिपि शिक्षा अभियान सेवा ट्रस्ट की ओर से इंडोर स्टेडियम में सीएम ने यह बात कहते हुई शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन गरीब आदिवासियों की जमीन लूट कर जमींदार बने हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका आउटडोर स्टेडियम में सुजलाम सुफलाम योजना का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत पूरे राज्य में 5 हजार तालाबों और अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि गोला के रहने वाले शिबू और हेमंत सोरेन ने कैसे सीएनटी और एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर रांची,धनबाद, दुमका,गोड्डा और पतना, साहिबगंज में जमीन खरीदी है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन से पूछो कि उसके पास नोट छापने की मशीन है क्या। मुख्यमंत्री ने कहा कि झामुमो के लोग आदिवासियों को गुमराह करते रहे हैं कि भाजपा आएगी तो जमीन लूट लेगी। मैं झामुमो नेताओं को चुनौती देता हूं कि चार साल के भाजपा शासन में एक भी ऐसी जमीन बताएं जिसे भाजपा ने किसी आदिवासी से लूट ली है। जबकि मेरे पास प्रमाण है कि हेमंत सोरेन ने गरीब आदिवासियों की जमीन औने-पौने में लूटी है। सम्मेलन को कल्याण मंत्री डॉ.लुईस मरांडी,भाजपा के संताल परगना के सह प्रभारी रमेश हांसदा और ओलचिकी ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मुर्मू ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उच्च शिक्षा तक मातृभाषा में पढ़ाई होनी चाहिए। पर अभी कक्षा एक से पांच तक ओलचिकी की पढ़ाई के लिए संविदा पर पंचायत के शिक्षित युवा बतौर शिक्षक बहाल होंगे। शिक्षकों को प्रति घंटी 150 रुपए मानदेय मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलचिकी में पढ़ाई के लिए किताब छापने का आदेश दिया गया है। पूरे राज्य में सभी कार्यालयों का नाम ओलचिकी में लिखवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि संताल परगना के रेलवे स्टेशनों पर संताली भाषा में उद्घोषणा के लिए वे सोमवार को दिल्ली में रेलमंत्री से मिल कर अनुरोध करेंगे।