पटना। राजेन्द्र तिवारी
एक और शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा छोड़ने के संकेत दिए तो दूसरी ओर अपना दल एस ने भाजपा के साथ अपना गठबंधन मजबूती से बनाए रखना ऐलान किया।अब तस्वीर साफ हो गई कि उत्तरप्रदेश में भाजपा और अनुप्रिया पटेल का अपना दल मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा। शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि अपना दल दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा। अनुप्रिया मिर्जापुर से चुनाव मैदान में उतरेंगी। वहीं, दूसरी सीट के लिए दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे।
भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ने के संकेत दिए। उन्होंने मोदी का नाम लिए बिना ट्वीट किया, “सर, पूरा देश आपकी इज्जत करता है, लेकिन नेतृत्व में विश्वसनीयता और विश्वास की कमी है। नेतृत्व जो कर रहा है और जो कह रहा है, क्या लोग उस पर विश्वास कर रहे हैं? शायद नहीं, कोई नहीं, यह सब काफी छोटा और देरी से लग रहा है। जो वादे किए गए थे, वे अभी भी पूरे नहीं हुए। आशा और प्रार्थना करता हूं, मैं आपके साथ और नहीं रह सकता। मोहब्बत करने वाले कम न होंगेे, शायद तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे।