गरीबों संग साझा करें त्योहारों की खुशियां : योगी

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
सामूहिकता में ही है त्योहारों के उल्लास का आनंद। त्योहारों की खुशियां बांटने में है। आपकी खुशी में कोई शामिल होगा तो खुशियां बढ़ जाएंगी। ऐसे में अपने आसपास के गरीब परिवार के साथ त्योहारों की खुशियां बांटे, आनंद का अनुभव होगा। ऐसा करने से आपकी खुशी का एहसास कई गुना बढ़ जाएगा। आप स्वयं को ज्यादा आनंदित अनुभव करेंगे। शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें कहीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 11.30 बजे के करीब गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में हिन्दू युवा वाहिनी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुखातिब थे। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों से सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक में 1250 कार्यकर्ता आमंत्रण पर पहुंचे थे। गोरखपुर ग्रामीण, गोरखपुर शहर, कैम्पियरगंज, सहजनवा और पिपराइच विधानसभा क्षेत्र 250-250 की संख्या में बूथ स्तर से लेकर गोरखपुर क्षेत्र स्तर तक के चुनिंदा कार्यकर्ता आमंत्रित किए गए थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को दीपावली और गोवर्धन पूजन की शुभकामनाएं दीं। कहा कि गोवर्धन पूजा प्रकृति के प्रति साहचर्य की भावना की प्रतीक है। सीएम योगी ने सभी के लिए भगवान श्रीकृष्ण से सुखी, समृद्ध एवं आनंदमय जीवन की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे कार्यकर्ताओं का हाथ भी उठवाया जिन्होंने दीपावली पर आर्थिक रूप से कमजोर और अंत्योदय समाज के लोगों के साथ दीवाली मनाई। काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हाथ उठा कर सहमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की ताकत है, उन्हें पूरे उत्साह के साथ भविष्य की चुनौतियों के लिए स्वयं को तैयार रखना चाहिए। बाद में सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखण्ड के केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। उनके इस दौरे का लाइव प्रसारण गोरखनाथ मंदिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देखा। तिलकहाल में प्रसारण के लिए किए गए खास इंतजाम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ समेत मंदिर परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *