लखनऊ।प्रिया सिंह
बुलंदशहर बवाल में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी रजनी सिंह के लिए सरकार ने असाधारण पेंशन मंजूर कर दी है। इससे पहले रजनी ने एसएसपी से मुलाकात कर पति की हत्या के मामले में सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
मंगलवार दोपहर को शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी रजनी सिंह पुत्र श्रेय के साथ एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिलीं। उन्होंने एसएसपी से कहा कि उनके पति की हत्या में पूरी भीड़ शामिल रही। पति ने अंतिम सांस तक संघर्ष किया, जबकि सीओ और दूसरे पुलिसकर्मियों ने चौकी में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। शहीद की पत्नी ने कहा एसएसपी से तीन दिन पहले आरोपी प्रशांत नट के घर से मिले सीयूजी मोबाइल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पति की लाइसेंसी पिस्टल की भी जल्द बरामदगी की मांग की। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शहीद की पत्नी रजनी सिंह को बताया कि उनके पुत्र की मृतक आश्रित नौकरी की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस मुख्यालय फाइल भेजी जा चुकी है। जल्द ही पुत्र को नौकरी मिलने की उम्मीद है। प्रदेश सरकार ने रजनी सिंह को असाधारण पेंशन और ग्रेच्युटी को मंजूरी दे दी है। गृह विभाग के अनु सचिव महेंद्र सिंह द्वारा मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी को असाधारण पेंशन के रूप में 80,987 रुपये महीने मिलेंगे। यह सुविधा शहीद इंस्पेक्टर की रिटायरमेंट की तारीख या पत्नी के पुनर्विवाह करने या मृत्यु तक (जो भी पहले हो) असाधारण पेंशन मिलेगी।