उत्तराखंड में दो स्पा सेंटरों में चल रहा था सेक्स रैकेट, 16 गिरफ्तार

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून राज्य समाचार

देहरादून। अनीता रावत

देहादून के राजपुर रोड़ स्थित स्पा सेंटरों की आड़ में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और पुलिस ने संयुक्त रूप से स्प सेंटरों पर छापेमारी की। छापेमारी सेक्स रैकेट में शामिल छह महिलाओं समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर पूरे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। स्पा सेंटर संचालकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


एएचटीयू प्रभारी मोहन सिंह बताया कि शनिवार को टीम ने डालनवाला थाना पुलिस के साथ राजपुर रोड पर सिटी सेंटर कांप्लेक्स स्थित व्हाइट लोटस स्पा और एंजल स्पा सेंटर में रविवार को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एंजेल स्पा सेंटर के चार केबिनों से चार महिला और पांच पुरुष आपत्तिजनक में पकड़े गए। वहीं व्हाइट लोटस स्पा में दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले। दोनों सेंटर से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों से स्पा मालिक राजा कुरैशी निवासी ओल्ड नेहरू कालोनी, रिसेप्निस्ट सन्नी कोरी निवासी ईदगाह मोहल्लाह, स्पा कर्मी अंकित निवासी राजीवनगर, डालनवाला। ग्राहक जसविंदर निवासी डोईवाला, वासुदेव शर्मा निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार, सुशांत निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार, समर निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार, योगेश निवासी बेबल जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा, नवीन निवासी कैठल, थाना रम्बल, बागपत, यूपी, सोवित निवासी विकासनगर को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 59,700 रुपए नगदी, 18 मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सेंटरों में देह व्यापार में शामिल महिलाओं में कोलकाता, दिल्ली, महाराष्ट्र के अलावा देहरादून के रायपुर, डालनवाला और उत्तरकाशी के मोरी की महिलाओं को गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर से जुड़ी रिस्पनानगर, देहरादून निवासी एक महिला फरार चल रही है। एसआई मोहन सिंह ने बताया कि दोनों स्पा सेंटरों में देह व्यापार का संचालन करने के लिए महाराष्ट्र, कोतकाला, दिल्ली आदि राज्यों से युवतियां बुलाई गईं। उन्होंने बताया कि मौके पर स्पा सेंटरों में मौजूद युवतियों में स्पा या थैरेपी प्रशिक्षण का कोई प्रमाण नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *