देहरादून। अनीता रावत
धर्मनगरी में मांसाहार भोजन परोसने पर भड़के पार्षदों और नागरिकों ने हंगामा किया और रेस्टोरेंट में लगे बैनर आदि को उखाड़कर फेंक दिया। आरोप है कि रेस्टोरेंट के संचालक की ओर से मांसाहार परोसा जा रहा है, जो कि आस्था से खिलवाड़ है।
आक्रोशित लोगों ने नगर के स्वास्थ्य अधिकारी और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। धर्मशाला के पास इंडो मुगल रेस्टोरेंट में कुकिंग कोर्स के नाम से मांसाहार बनाने और परोसने की शिकायत पर पार्षद अनुज सिंह, राजीव भार्गव, मेहरबान, अंकित चौहान आदि भड़क गए और उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि यहां पर नहीं बल्कि नानवेज कोर्स ज्वालापुर स्थित संस्थान में संचालित होता है, इस पर आक्रोशित लोगों ने उनसे ज्वालापुर वाली जगह के बारे में पूछा तो वह सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद वहां पहुंचे रेस्टोरेंट संचालक मो उमर ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। पार्षद अनुज ने कहा कि धर्मनगरी में आस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।