सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र जनपद न्यायालय में मनाए जा रहे हिंदी सप्ताह के क्रम में मंगलवार को राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन भवन के हाल में हिंदी दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने हिंदी की महत्ता पर चर्चा की। सभी लोगों ने ज्यादा से ज़्यादा कार्य हिंदी में करने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन ने कहा कि सही मायने में हिंदी दिवस मनाने का सपना तभी साकार होगा जब सभी लोग संकल्प लें कि आज से अधिकांश काम हिंदी में करेंगे।
हिंदी दिवस के अवसर पर पूर्व में आयोजित त्रिस्तरीय श्रुतलेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेता कर्मचारियों को जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
लिपिक संवर्ग में डॉ अनुराग श्रीवास्तव को प्रथम स्थान , शशांक शुक्ला को द्वितीय स्थान तथा शुभम श्रीवास्तव को तृतीय स्थान मिला। आशु लिपिक संवर्ग में प्रथम स्थान सुफियान अंसारी, द्वितीय स्थान राजकरन को एवं तृतीय स्थान परषोत्तम चौधरी को मिला। वहीं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग में प्रथम स्थान अविनाश पटेल, द्वितीय स्थान चंद्र प्रकाश शुक्ल को एवं तृतीय स्थान बृजेश कुमार विश्वकर्मा को मिला।जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता एसबीए अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट व संचालन महामंत्री सत्यदेव पांडेय एडवोकेट ने किया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।