पटना। राजेन्द्र तिवारी
हाजीपुर में सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 29 लोगों के घायल होने की सूचना है। रेलवे ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सीमांचल एक्सप्रेस बिहार के जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी। रविवार प्रातः 3:58 बजे हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के बीच ट्रैन की 11 बोगियां पटरी से उतर गई। सूत्रों के अनुसार पटरी पर दरार की वजह से बोगियां पटरी से उतरी। बताया जा रहा है कि दो एसी-3 (बी2 और बी3), एस-5, एस-6, एस-7, एस-8, एस-9, एस-10 और एक जनरल कोच शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मेडिकल टीम के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव टीम ने घायलों को बोगियों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं शवो को भी निकाला। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 29 लोग घायल हो गए। मृतकों में सुदर्शन दास (60), इलचा देवी (66) और इंदिरा देवी (60) बिहार के खगड़िया के रहने वाले थे। वहीं, शायदा खातून (40), अंसार आलम (19) और शमशुद्दीन आलम (26) पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। उधर यात्रियों का आरोप है कि कटिहार के पास कपलिंग में कुछ दिक्कत आई इसके बाद भी ट्रेन को रवाना कर दिया गया।