हल्द्वानी। सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत सिन्हा ने शनिवार को महिला महाविद्यालय हल्द्वानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रयोगशाला के साथ ही अन्य विभागों में बेहतर सुविधाएं देने का आश्वासन दिया। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में सचिव उच्च शिक्षा उत्तराखंड शासन डॉ0 रंजीत सिंह ने निरीक्षण किया। प्राचार्य प्रो0 आभा शर्मा ने बताया कि सचिव महोदय द्वारा सर्वप्रथम जंतु विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया इसके पश्चात वनस्पति विज्ञान, गृह विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान तथा भूगोल विभाग की प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया। विभाग प्रभारियो द्वारा प्रयोगशाला में उपलब्ध उपकरणों एवं अन्य सामग्रियों के बारे में सचिव महोदय को अवगत करवाया गया साथ ही प्रयोगशालाओं को और बेहतर बनने के लिए उपकरणों की अन्य आवश्यकताओं आदि के बारे में बताया गया इसके निराकरण के लिए सचिव महोदय द्वारा प्रस्ताव शासन को भेज ने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष कविता सवाल द्वारा पुस्तकालय में उपलब्ध विभिन्न विषयों से संबंधित पुस्तकों की जानकारी दी।
वहीं महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित 500छात्राओं की क्षमता वाले परीक्षा हॉल की डीपीआर के बारे में सचिव महोदय ने प्राचार्य से चर्चा की और प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया साथ ही महाविद्यालय के मास्टर प्लान से अवगत होते हुए भविष्य में किए जाने वाले निर्माण कार्य की सम्भावना पर विचार किया।
महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास को देखते हुए सचिव महोदय ने इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान को तैयार कर प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रो0 अंजू अग्रवाल, सहायक निदेशक दीपक पांडेय, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव, प्रो0 टी0बी0 सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मंजू मेहरा सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।