लखनऊ । प्रिया सिंह
प्रयागराज महाकुंभ का दूसरा सबसे स्नान पर्व कल होगा ज्योतिषाचार्य के मुताबिक पौष पूर्णिमा रविवार दोपहर 1:30 से सोमवार 11:15 बजे तक रहेगी सूर्योदय के बाद 3:30 घाटी की ड्यूटी थी होती है उसे मान पूरा दिन माना जाता है एक घटी औसतन 24 मिनट की होती है इसके चलते सोमवार को ही स्नान दान की पूर्णिमा होगी। निर्णय सिंधु, धर्म सिंधु एवं व्रतराज में उल्लेख है कि व्रत व पूजन में शाम के समय पूर्णिमा तिथि का होना जरूरी है, तभी वह मान्य होती है। ऐसी स्थिति में पूर्णिमा का व्रत रविवार को रखा जा सकता है। बताया कि पौष पूर्णिमा से माघ माह आरंभ हो जाएगा, जो कि 19 फरवरी तक रहेगा। यहीं से गृहस्थ लोगों का कल्पवास आरंभ होगा। इस दिन संगम में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस स्नान के लिए आज रात से ही श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ तट पर आना शुरू हो जाएंगे। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा और सुविधाओं का पुख्ता बंदोबस्त किया जा रहा है।