बैडमिंटन में सात्विक और चिराग सेमीफाइनल में

स्पोर्ट्स

चीन। भारत के सात्विकसाइराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। लेकिन पुरुष एकल में लक्ष्य सेन आसानी से हारकर बाहर हो गए हैं।
लगातार गेम में जीती : भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कार्प रासमुसेन की दूसरी वरीय जोड़ी को लगातार गेम में शिकस्त दे दी। पेरिस ओलंपिक के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे सात्विक और चिराग ने 47 मिनट में दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी पर 21-16, 21-19 से जीत दर्ज की। भारतीय जोड़ी यहां पिछले चरण में फाइनल में पहुंची थी। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी का सामना अंतिम चार में आठवीं वरीयता प्राप्त जापानी ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की जोड़ी तथा कोरिया के जिन योंग और सियो सेउंग जेई की जोड़ी के बीच मुकाबले के विजेता से होगा। बिना चुनौती हारे सेन : दूसरी ओर एकल में दुनिया के 17वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य को तीसरे वरीय डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन ने बिना किसी परेशानी के लगातार गेम में 21-18, 21-15 से पराजित कर दिया। लक्ष्य पर आंद्रेस की यह पांचवीं जीत है जबकि सात मुकाबलों में से लक्ष्य सिर्फ में ही जीत दर्ज सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *