देहरादून। अनीता रावत
भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों और आतंकवादियों को खत्म करने के बाद भारतीय जनमानस में खुशी की लहर है।
वहीं साड़ी निर्माता कंपनियों ने भी सर्जिकल स्ट्राइक को भुनाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक के चित्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी साड़ियों को बाजार में उतारा है। इतना ही नहीं इन साड़ियों की डिमांड भी बढ़ रही है। गुजरात में बनी इन साड़ियों को पहनकर मॉडल ने फोटो शूट किया है, जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र है। इन साड़ियों में भारतीय जवानों का शौर्य, अदम्य और आत्मविश्वास साफ नजर आता है।
ऑटोमेटिक गन के साथ भारतीय जवान जम्मू कश्मीर की पहाड़ियों पर लोहा लेते हुए और बम बारूद के बीच दुश्मन के ठिकाने पर हमले को दर्शाते हुए दिखाया गया है, जो कि सभी में देश भक्ति का जज्बा पैदा करता है। व
हीं प्रधानमंत्री की लगी फोटो और महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत मिशन का चश्मा भी साड़ी पर नजर आता है। इससे भी देश की प्रगति और साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करना भी बेहतर संदेश है।