संघ प्रमुख मोहन भागवत 16 को आएंगे पिथौरागढ़

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून राज्य समाचार

हल्द्वानी। आरएसएस के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत 16 नवंबर को चार दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। वे 16 को ही जिला मुख्यालय में स्वयं सेवकों की बैठक लेंगे और रात्रि प्रवास यहीं करेंगे। अगले दिन 17 नवंबर को मुवानी में शेर सिंह सरस्वती विहार विद्यालय के भवन का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी उनके साथ रहेंगे। भागवत वहां से उनके साथ ही वापस जिला मुख्यालय लौटेंगे। 18 नवंबर को वे स्वयं सेवकों के साथ बैठक लेंगे। 19 नवंबर को वापस लौट जाएंगे। उधर मुवानी शेर सिंह सरस्वती विहार विद्यालय के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर आयोजन मंडल की तरफ से आरएसएस प्रमुख के कार्यक्रम से संबंधित आमंत्रण पत्र बांटे गए हैं। जिसमें लिखा गया है कि कार्यक्रम में आमंत्रण पत्र साथ लाने पर ही प्रवेश मिलेगा। इधर संघ प्रमुख के कार्यक्रम को देखते हुए पिथौरागढ़ से मुवानी के बीच सड़क की दशा ठीक करने में लोनिवि जुट गया है। कई जगह झाड़ियों को सड़क किनारे से हटाया जा रहा है तो कई जगह सड़क पर बने गड्ढे भरे जा रहे हैं। जिला मुख्यालय में संघ प्रमुख भागवत का एंचोली तक भी जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। जिसे देखते हुए यहां बड़ाबे मार्ग की दशा भी सुधारने का काम भी लोनिवि ने प्रारंभ कर दिया है। हालांकि संघ की तरफ से भागवत के कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी अब तक मीडिया को साझा नहीं की गई है। इसके बावजूद सूत्र बता रहे हैं कि उनका आना तय है व कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *