पटना। भरत शर्मा, प्रेमलता, नूतन समेत बिहार के 9 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड देने की घोषणा की गई है। इनमें 5 नामचीन कलाकार संगीत नाटक अकादमी के मुख्य पुरस्कार जबकि चार युवा कलाकारों का चयन बिस्मिल्लाह अवार्ड के लिए किया गया है।
संगीत, नृत्य तथा अभिनय की राष्ट्रीय अकादमी संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली ने मंगलवार की देर शाम राष्ट्रीय पुरस्कारों व सम्मानों की घोषणा कर दी। वर्ष 2022 और 2023 के लिए घोषित किये गये संगीत नाटक अकादमी अवार्ड के लिए बिहार के कुल 9 कलाकारों का चयन किया गया है। संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली के सचिव राजू दास द्वारा जारी पुरस्कारों के मुताबिक मैथिली रंगमंच की वरिष्ठतम अभिनेत्री प्रेमलता मिश्रा को अभिनय के क्षेत्र में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है। वह तकरीबन छह दशक से मैथिली रंगमंच में अभिनय कर रही हैं तथा इस भाषा के साथ ही आकाशवाणी पटना में पहली महिला अभिनेत्री के बतौर ख्यात हैं। बिहार की नामचीन लोकगायिका डा. नीतू कुमारी नूतन (वर्ष 2022) और वरिष्ठ लोकगायक भरत शर्मा ब्यास को वर्ष 2023 के संगीत नाटक अकादमी अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। नूतन जहां देश-दुनिया में बिहार के लोकसंगीत की खुशबू बिखेर रही हैं, वहीं, भरत शर्मा ब्यास पूर्वी गायन के सम्राट के रूप में पहचाने जाते हैं। सुगम संगीत (गजल-भजन) के बहुचर्चित गायक तथा संगीतकार सीताराम सिंह को वर्ष 2022 के पुरस्कार के लिए चुना गया है। वहीं, एनएसडी स्नातक और देश के सक्रिय नाट्य लेखक (पटना निवासी) आसिफ अली हैदर खान को बतौर नाट्य लेखक अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा। इनके नाटक समुद्र मंथन से हाल ही में भारत रंग महोत्सव का समापन हुआ है। इन सभी को एक़-एक लाख रुपए, ताम्रपत्र व स्मृति चिह्न पुरस्कार बिहार के चार युवा कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी ने उस्ताद बिस्मिल्लाह अवार्ड के लिए चयनित किया है। ध्रुपद गायक समित मल्लिक, नाट्य निर्देशक व राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय स्नातक हरिशंकर रवि को निर्देशन के लिए, पटना के अभिनेता कुमार रविकांत को अभिनय के क्षेत्र में जबकि लोक तथा लौंडा नाच के चचर्चित कलाकार कुमार उदय सिंह को अकादमी यह पुरस्कार देगी। जानकारी के मुताबिक दोनों ही पुरस्कार जल्द भव्य समारोह आयोजित कर दिये जाएंगे।