नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि संदेशखाली की घटनाओं ने बंगाल सरकार को बेनकाब कर दिया। उन्होंने कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में जिस तरह से धर्म के आधार पर महिलाओं का शोषण किया गया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
‘रिपब्लिक समिट 2024’ में अमित शाह ने कहा कि भाजपा इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेगी और बंगाल में बदलाव लाएगी। आज अगर किसी राज्य में घुसपैठ की सबसे बड़ी समस्या है तो वह बंगाल में है। मैं आपको तथ्यों के आधार पर बता रहा हूं कि बंगाल में जो घुसपैठ होती है वह राज्य प्रायोजित है। वोट बैंक बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है। आज देश को बंगाल के साथ खड़े होने की जरूरत है। बंगाल में हमारा ग्राफ बढ़ा है और इस बार हम 25 का आंकड़ा पार करेंगे। पहले हमारे दो विधायक थे, आज 77 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल की सरकार भ्रष्ट है और धर्म के आधार पर तुष्टीकरण करती है। हम बंगाल को फिर से ‘सोनार बांग्ला’ बनाना चाहते हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजद प्रमुख लालू यादव की ‘कोई परिवार नहीं’ वाली टिप्पणी पर गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 40 वर्षों से अधिक समय तक देश के लोगों के लिए काम किया है।