ईरान में रेतीले तूफान से मचा कोहराम

अंतरराष्ट्रीय

तेहरान। ईरान में रविवार को रेतीले तूफान के कारण जनजीवन ठहर गया। आसमान गहरा पीला हो गया और दृश्यता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई। सरकार ने सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक इमारतों को बंद करने का आदेश दिया। तूफान के कारण दृश्यता 100 मीटर से भी कम थी। खराब दृश्यता के कारण अगले आदेश तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया। ये तूफान तेल-समृद्ध प्रांतों खुजेस्तान और बुशहर में आया, जो इराक की सीमा पर हैं। सरकारी मीडिया द्वारा जारी तस्वीरों में इमारतें बमुश्किल नजर आ रही थीं। तूफान पड़ोसी इराक से आया, जबकि एक और धूल भरी आंधी ने दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के जाबोल शहर को प्रभावित किया, खुजेस्तान प्रांत के अबादान शहर में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर 500 को पार कर गया जो विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वीकार्य प्रदूषण दरों से 25 गुना अधिक था। रेतीले तूफान के कारण हजारों लोगों को सांस की परेशानी हुई है। सरकार ने सभी नागरिकों से मास्क लगाने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *