हल्द्वानी। अनीता रावत
वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे। इस दौरान खुर्शीद ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेत्री स्व. डॉ इंदिरा हृदयेश के परिजनों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। यशपाल आर्य और उनके बेटे की कांग्रेस में वापसी के बाद सलमान खुर्शीद का इंदिरा हृदयेश के बेटे से मिलने की चर्चा सियासी गलियारे में तेज हो गई है। हालांकि सलमान ने इसे सिर्फ शिष्टाचार भेंट करार दिया।
वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद अपने परिवार के साथ बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के आवास ‘संकलन’ पहुंचे। ‘संकलन’ में सलमान खुर्शीद ने डॉ. इंदिरा को श्रद्धांजलि अर्पित कर सुमित हृदयेश और उनके परिजनों से बात की। इसे दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान ने स्व. इंदिरा के कार्यों और व्यक्तित्व को याद कर उनके निधन को उत्तराखंड कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
उन्होंने छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात कर सभी से 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। इस दौरान सुमित हृदयेश, सरदार वीरेंद्र सिंह चड्डा, चरनजीत बिंद्रा, जगमोहन बगड्वाल, राजेंद्र खनवाल, मुकुल बल्यूटिया, योगेंद्र बिष्ट, संजय रावत, देवेंद्र नेगी, रविंद्र रावत, जगजीत सिंह, शुभम आदि मौजूद रहे। उधर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे नैनीताल विधायक संजीव आर्य के कंग्रेस में वापसी के बाद सलमान के हल्द्वानी दौरे पर सियासी चर्चा शुरू हो गई है। हालांक सलमान खुर्शीद ने इसे सामान्य यात्रा करार दिया है।