नई दिल्ली | नीलू सिंह
पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के सऊदी शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मिले बेशकीमती तोहफे तोशखाना (सरकारी खजाना) में जमा कराने की खबर सुर्खियां बटोर रही है। सलमान ने सितंबर 2018 में खाड़ी देशों के दौरे पर पहुंचे कुरैशी को रोलेक्स की घड़ी, रत्न जड़ा पेन, सोने की कफ-कड़ी (कफ-लिंक) और अंगुठी के अलावा हीरों से लैस तस्बीह (माला) भेंट की थी, जिनकी कीमत 63.5 लाख रुपये के करीब आंकी गई है।
तुर्की में सऊदी पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के बाद विवादों में घिरे शहजादे सलमान ने अक्तूबर 2018 में रियाद दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को स्विस कंपनी ‘चोपार्ड’ की कलाई घड़ी उपहार में दी थी। इसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये के करीब बताई गई थी। नवंबर 2018 में इमरान ने घड़ी सरकारी खजाने में जमा करा दी थी।
सऊदी शाह सलमान बिन अब्दुलाजीज अल सौद भी महंगे तोहफों से कूटनीतिक संबंध बढ़ाने की कला में माहिर हैं। उन्होंने 2017 में रियाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सफेद बाघ और चीते के फर से बने जामे के साथ ही रत्न जड़ी सोने की तलवार-कटार सहित 83 उपहार भेंट किए थे, जिनकी कीमत 1.2 अरब डॉलर (करीब 84 अरब रुपये) थी।