हल्द्वानी। अनीता रावत
राज्य स्थापना की 21वीं वर्षगांठ पर मंगलवार (आज) को नैनीताल में पहली बार पाल नौकायन, कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता के साथ हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। डीएम धीराज गब्र्याल के नेतृत्व में दो दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। सोमवार को एसडीएम प्रतीक जैन की निगरानी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही नैनीझील में रंग-बिरंगी पाल नौकाएं भी अभ्यास के लिए उतारी गईं, जिससे नैनी झील का नजारा मनमोहक नजर आया।
मंगलवार सुबह कार्यक्रम की शुरुआत 21 किमी की हाफ मैराथन के साथ होगी। इसमें अब तक 80 से अधिक प्रतिभागी पंजीकरण करवा चुके हैं। मैराथन के आयोजक सचिव हरीश तिवारी ने बताया कि बारापत्थर से मैराथन की शुरुआत होगी। प्रतिभागी बारापत्थर से खुर्पाताल बाईपास होते हुए वाया नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग से लोअर मालरोड होते हुए मल्लीताल डीएसए मैदान के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर में पाल नौकायन, कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसमें करीब दो दर्जन से अधिक प्रतिभागी शिरकत करने जा रहे हैं। स्कूली बच्चों का बैंड के साथ मार्चपास्ट भी होगा। इसके अलावा शासकीय, अर्द्धशासकीय भवनों को एलईडी लाइट से रोशन किया जा रहा है। इसके अलावा शहीद मेजर राजेश अधिकारी, शहीद स्मारक तथा पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्तियों पर माल्यार्पण भी होगा। आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 डोगरा रेजिमेंट, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस तथा कोविड वैक्सीनेशन में अच्छा कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्मिकों एवं अन्य को सम्मानित किया जाएगा।