देहरादून । अनीता रावत
देहरादून के डाट मंदिर के पास पहाड़ खिसकने से मलबा रोड पर आया। पहाड़ियों मे जोरदार बारिश के बाद यह हादसा हुआ है। मलबा रोड पर आने से हाईवे पर तीन घंटों तक आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहा। सूचना पर तत्काल पहुंची थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे को जेसीबी के माध्यम से मलबा हटवाकर सुचारु कराया।
दिल्ली देहरादून हाईवे पर शिवालिक की पहाड़ियों में डाट मंदिर से पूर्व पहाड़ का मलबा खिसक कर सड़क पर आ गया, जिस कारण दोनों तरफ गाडि़यों की लंबी कतारें लग गईं। मोहंड से लेकर डाट मंदिर तक हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया था। लगभग तीन घंटों तक यात्री फंसे रहे। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जेसीबी को बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद जेसीबी के माध्यम से मलबे को सड़क किनारे खाई मे डाला गया। इस दौरान थाना पुलिस ने सुंदरपुर में बेरीकेडिंग लगाकर सभी वाहनों को ऊपर जाने से रोक दिया व रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला। थाना पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली-दून हाईवे सायं सात बजे तक सुचारु हो पाया। शुरू में वाहनों को सिंगल लेन चलाकर निकाला गया।