रामनगर। रामनगर में जंगल सफारी के लिए एक और जोन तैयार हो गया है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग आमपोखरा रेंज को एक मार्च से जंगल सफारी के लिए खोलने जा रहा है। इस जोन का गेट हाथीडगर में होगा।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि एक मार्च से शुरू होने वाले नए जोन के लिए सुबह-शाम की पाली में 25-25 जप्सियिां भेजी जाएंगी। यहां सफारी के लिए इच्छुक पर्यटकों को अभी ऑफलाइन बुकिंग ही करानी होगी। एक परमिट के लिए पर्यटकों को 1550 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें अधिकतम छह लोग सफारी कर सकते हैं। जप्सिी का किराया और गाइड का शुल्क अलग से देना होगा। नए जोन में सफारी कराने वाली जप्सियिों के रज्ट्रिरेशन के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि तराई पश्चिम वन प्रभाग अभी फाटो जोन में जंगल सफारी करा रहा है। इसमें पर्यटकों की बढ़ती रुचि के बाद दूसरा जोन भी खोलने का नर्णिय लिया गया है।