हल्द्वानी/खटीमा। अनीता रावत
नानकमत्ता क्षेत्र अंतर्गत सुतली मठ इलाके में घास लेने जा रहे ग्रामीण पर एक साथ तीन भालुओं ने हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने किसी तरह भालुओं को भगाया और गंभीर हालत में घायल ग्रामीण को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार नानकमत्ता के ज्ञानपुर गोंडी निवासी जगदीश सिंह ( 45) बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे जंगल में घास लेने गया था। इसी समय वह एक पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़ा हो गया। तभी तीन भालू आए और उस पर टूट पड़े। जगदीश के शोर मचाने पर जंगल में मवेशी चराने गए ग्रामीणों ने किसी तरह भालुओं को वहां से भगाया और घायल जगदीश को खटीमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया और बताया कि करीब 100 टांके जगदीश के लगाए गए हैं। वहीं ग्रामीणों में बालों की दहशत है।
उसके साथ जंगल पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने