नई दिल्ली। संसद में सोमवार को भी हंगामे के आसार हैं। लोकसभा में विपक्ष भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की माफी की मांग कर रहा है, वहीं राज्यसभा में पांच सौ के नोट की गड्डी मिलने को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि संसद के दोनों सदनों की हंगामेदार शुरुआत हो सकती है। हालांकि, सरकार ने कामकाज का भरोसा जताया है। अमेरिका भारत को अस्थिर करने के भारतीय जनता पार्टी के आरोपों को खारिज कर चुका है, पर निशिकांत दुबे अपनी बात पर अड़े हैं। रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से दस सवाल पूछेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद में उनकी आवाज दबाने का प्रयास कर रही है, पर वह सवाल करेंगे।
दुबे ने कहा कि लोकसभा का नियम 357 उन्हें प्रश्न पूछने का अधिकार देता है। ओसीसीआरपी को अमेरिकी सरकार और सोरोस का फाउंडेशन पैसा देता है। इनका काम विपक्ष के साथ मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था को चौपट करना और मोदी सरकार को बदनाम करना है। इसलिए, सवाल पूछने पड़ेंगे। दुबे ने अपनी पोस्ट में कहा कि कल(सोमवार) का इंतजार है। राज्यसभा में भी पांच सौ के नोटों की गड्डी मिलने को लेकर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप अभी खत्म नहीं हुआ है। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि अदाणी और दूसरे मुद्दे संसद के अंदर उठे। इसलिए, वह नोटों की गड्डी का बहाना बनाकर सदन की कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में सोमवार को भी सदन के अंदर यह मुद्दा उठ सकता है।