वाशिंगटन। अमेरिका की वर्ष 1939 में बनी फिल्म ‘द विजार्ड ऑफ ओज’ की मुख्य किरदार निभाने वाली जूडी गारलैंड द्वारा पहनी गई रूबी फुटवियर करीब दो दशक के बाद नीलाम की जा रही है। नीलामी घर का कहना है कि इसे असली गहनों से सजी सोचकर चोर ने चुरा लिया था। फुटवियर की नीलामी अमेरिका के राज्य टेक्सास के शहर डलास में स्थित हेरिटेज नीलामी घर द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई है। यह सात दिसंबर तक जारी रहेगी। वर्तमान में फुटवियर की बोली 6.84 करोड़ से ज्यादा रुपये है और अगली बोली लगभग 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होगी। नीलामी घर ने बताया कि उन्हें सेक्विन और मनके से ढकी फुटवियर संग्रहकर्ता माइकल शॉ के पास मिली। शॉ ने साल 2005 में ग्रैंड रैपिड्स में जूडी गारलैंड संग्रहालय को जूते उधार में दिए थे। हालांकि, उसी साल की गर्मियों में किसी ने डिस्प्ले केस तोड़ दिया और फुटवियर चुरा लीं।