पटना। राजेंद्र तिवारी
बिहार में न तो अपराध थमने का नाम ले रहा है और न ही ट्रेनों का सफर ही सुरक्षित नजर आ रहा है। आए दिन बदमाशों का कहर ट्रेन यात्रियों पर बरप रहा है। ताजा मामला पटना भागलपुर रेलखंड का है। पटना-भागलपुर रेलखंड पर एक साप्ताहिक एक्सप्रेस में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। बदमाशों ने हथियार के बल पर ट्रेन में सवार यात्रियों से लूटपाट की। यात्रियों की माने तो लाखों रुपये का लूट कर बदमाश फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस में हथियारबंद बदमाशों ने किऊल और जमालपुर जंक्शन के बीच यात्रियों से लूटपाट की। इस दौरान ट्रेन डकैतों ने गोलीबारी भी की साथ ही कई यात्रियों पर तेजधार हथियारों से हमला किया। सूत्रों के अनुसार जमालपुर रेल थाना क्षेत्र में पवई हाल्ट के पास बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि ट्रेन वहां करीब घंटे तक खड़ी रही। अंदेशा है कि यात्रियों से लाखों की संपत्ति लूटी गई है। सूत्रों की माने तो अपराधियों ने सूनसान जगह पर ट्रेन रुकवाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। लूटपाट की घटना को अंजाम देकर अपराधी चलते बने। उसके बाद ट्रेन जमालपुर की ओर रवाना हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई थी। लेकिन तब ट्रेन ट्रेन जमालपुर की ओर रवाना हो चुकी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों से पूछताछ के बाद अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।