हल्द्वानी। अनीता रावत
मिनी स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड महोत्सव में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार ने चीन की सीमा लीपू पास तक सड़क बनाकर कीर्तिमान कायम किया है। अब देश के श्रद्धालु अपनी कार से कैलास मानसरोवर की यात्रा कर सकते हैं। एक माह में होने वाली कैलास मनसरोवर यात्रा को अब अपनी कार से एक दिन में किया जा सकता है।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री बुधवार को मिनी स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड महोत्सव के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लीपू पास तक बनी सड़क में हाटमिक्स किए जाने के लिए केंद्र सरकार ने 60 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि रविन्द्र नाथ टैगोर की कर्मस्थली रामगढ़ में विश्वभारती विश्वविद्यालय का कैंपस खोले जाने की पीएम मोदी के स्तर से मंजूरी मिल गई है। राज्य की कैबिनेट में भूमि हस्तांतरण के लिए प्रस्ताव पास होने के बाद रामगढ़ में 200 करोड़ से विवि का कैंपस तैयार किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के करीब 1000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि राज्य युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह है और वे मिशन 2022 की तैयारी में जुट गए हैं। इस स्थिति में प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व से प्रदेशभर के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उत्तराखंड महोत्सव में मुख्यमंत्री ने शहीद राज्य आन्दोलकारी धर्मानन्द भट्ट, प्रताप सिंह, रामपाल सिंह, परमजीत सिंह, गोपी चन्द्र, भगवान सिंह, सलीम कुरैशी व प्रताप सिंह के परिजनों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।