बिहार। राजेन्द्र तिवारी
आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण को आरक्षण देने का राजद ने संसद में विरोध किया। आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण देने का यह विरोध लालू प्रसाद के राजद की जड़ उखाड़ देगी। यह कहना है केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का।
केंद्रीय मंत्री पासवान ने पटना में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सवर्ण आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार ने सराहनीय पहल की है। मोदी सरकार का यह निर्णय ऐतिहासिक है। पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्णय से हम खुश हैं। सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रख कर निर्णय लिया गया है, किसी भी वर्ग का हिस्सा नहीं छीना जा रहा है। जब किसी का हक नहीं छीना जा रहा है तो विरोध क्यों किया जा रहा है? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद आगामी लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। पासवान ने दावा किया कि आरक्षण विधेयक का लगातार विरोध करने से बिहार में महागठबंधन विभाजित हो सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए को इसका फायदा पहुंचेगा और यह समाज में सद्भाव का कारण बनेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बड़े राजनीतिक कदम के मामले में विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ईष्र्या कर रहे हैं। उन्हें पता नहीं है कि कैसे प्रतिक्रिया दें? विधेयक का विरोध करने वाले राष्ट्रीय जनता दल पर हमला करते हुए पासवान ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह सवर्ण समुदाय से आते हैं और उनके लिए वोट मांगना भी कठिन होगा। पासवान ने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि संवैधानिक संशोधन विधेयक संसद में पारित हो चुका है और लगभग सभी राजनीतिक दलों ने उसका समर्थन किया है।