सोनभद्र में नदी नाले उफान पर, कई गांवों का सम्पर्क टूटा

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों व बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। पहाड़ी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण कई गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। वही मांची थाने का भी संपर्क जिला व ब्लाक मुख्यालय से टूट गया है।
सोनभद्र में कई दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के कारण रिहंद जलाशय, ओबरा बांध धंधरौल बांध के साथ सोन नदी का भी जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। वहीं कनहर नदी, सिलहट बांध, नगवां बांध भी उफान पर हैं। सिलहट बांध के 5 फीट ऊपर से पानी तेजी से बह रहा है ल। इससे आसपास के खेत पूरी तरह पानी से डूब गए हैं और हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गयी है। भारी बारिश के कारण जिले के कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क भी जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालयों से टूट गया है।

सिलहट बांध में 5 फीट ऊपर से पानी बहने के कारण पहाड़ी नाले उफान पर हैं। नालों पर बने बनी पुलिया के ऊपर से पानी चलने के कारण संपर्क मार्ग प्रभावित हुआ है। मांची थाने का भी संपर्क ब्लाक व जिला मुख्यालय से टूट गया है। वही चोपन ब्लाक के कई गांव का भी संपर्क जिला मुख्यालय व ब्लाक मुख्यालय से टूट गया है। कनहर नदी और सोन नदी में भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सोन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण नदी से सटे आसपास के गांवों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहरी इलाकों में भी भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गयी है। जनजीवन प्रभावित हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *