लंदन। ब्रिटेनी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को इस्लामोफोबिया के आरोपों के खिलाफ कंजर्वेटिव पार्टी के लोगों का बचाव किया। उन्होंने कहा कि पार्टी का ऐसा मानना बिल्कुल नहीं है। लंदन के मेयर सादिक खान के खिलाफ एक टोरी सांसद की टिप्पणी पर विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
ब्रिटिश भारतीय नेता सुनक से उत्तरी इंग्लैंड में एक साक्षात्कार के दौरान पूछा गया था कि क्या कंजर्वेटिव पार्टी में इस्लामोफोबिक प्रवृत्ति है, क्योंकि सांसद ली एंडरसन को पिछले सप्ताह टोरी पार्टी से यह कहने के लिए निलंबित कर दिया गया था कि इस्लामवादियों ने पाकिस्तानी मूल के खान पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। सुनक ने कहा, नहीं, बिल्कुल नहीं। मेरा विचार है कि हम सभी पर, खासतौर पर संसद में चुनकर आए सभी लोगों पर जिम्मेदारी है कि अपनी बहस को इस दिशा में नहीं बढ़ाएं जो दूसरों के लिए नुकसान पहुंचाने वाली हो।ली एंडरसन के विवादास्पद बयान के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा, ली के बयान स्वीकार्य नहीं थे। वे गलत थे और इसलिए उन्होंने उन्हें निलंबित करा दिया।