लखनऊ।प्रिया सिंह
पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में धारा 370 हटाने के लिए पूरे देश भर में पैरवी का दौर तेज हो गया है। इस क्रम में भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता और राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह ने बुधवार को अलीगढ़ में धारा को हटाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि धारा 370 को हटाने का वक्त आ गया है। सरकार इस पर विचार करे। कल्याण सिंह ने दलील दी कि संविधान की धारा 370 कश्मीर को हमसे अलग करती है। भारतीय संसद जो कानून बनाती है वो तब तक लागू नहीं होता, जब तक वहां की विधान सभा उसे पास नहीं करती। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अभिन्न अंग रहेगा। धारा 370 से अलगाववाद की बू आती है। पूरा देश धारा 370 को समाप्त करने का स्वागत करेगा। ये सारे कदम नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री ही उठा सकते हैं।