पौड़ी। अनीता रावत
चार साल से बिना कार्ड सिर्फ अंदाजा लगाकर डीलर राशन बांट रहा है और सरकार की ओर से पारदर्शिता के दावों को पलीता लगाया जा रहा है। ऐसा ही मामला बीरोंखाल ब्लाक क्षेत्र के गांव खतौली में वर्षों से देखने को मिल रहा है। ऐसा नहीं कि जनप्रतिनिधि या अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अधिकारी भी चुप हैं।
खतौली के उप प्रधान मोहन सिंह आदि ग्रामीणों ने कहा कि डीलर बिना कार्ड के अंदाजा लगाकर राशन बांट रहा है। उनका दावा है कि कोटेदार ग्रामीणों को चार साल से अंदाजा लगाकर राशन बांट रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर ब्लाक क्षेत्र के अधिकारियों तक की। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। वहीं राशन डीलर विक्रम सिंह नेगी का कहना है कि जल्द ही राशन कार्ड उपलब्ध करा दिए जााााएं। खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि राशन कार्ड ब्लाक कार्यालय में बनेंगे।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी आशाराम पंत ने कहा कि एक माह के भीतर आनलाइन राशन कार्ड बनाकर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।