सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में सोमवार को पुलिस की पिटाई से रिटायर्ड लिपिक की मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव लेकर थाने को घेर लिया और थाने का गेट खुलवाने लगे तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। बावजूद इसके ग्रामीण थाने के पास नारेबाजी करते रहे।
सोनभद्र के कोंन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्री में पट्टीदारी विवाद में पुलिस मौके पर गयी थी। परिजनों के मुताबिक वाद विवाद के दौरान पुलिस रिटायर्ड लिपिक राजकुमार दुबे की पिटाई करने लगी। इससे उनकी हालत बिगड़ गयी। राजकुमार की हालत बिगड़ता देख पुलिस कर्मी मौके से फरार हो गए। उधर पुलिस की पिटाई से घायल राजकुमार को परिवार के लोग जब तक इलाज के लिए ले जाते तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। राजकुमार की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों मारुति में शव रखकर थाने पहुँच गए और थाने को घेर लिया। आक्रोशित भीड़ देख पुलिस कर्मियो ने थाने के गेट को बंद कर दिया और अंदर ही कैद हो गए। उधर आक्रोशित भीड़ गेट खुलवाने का प्रयास करने लगी, लेकिन गेट नही खुला। आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। बावजूद इसके परिजन व ग्रामीण थाने से कुछ दूरी पर डटे रहे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण व परिजन मौके पर डटे रहे। उधर मामले में थानां निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि परिजनों का आरोप गलत है। मृतक हार्ट का पेशेंट था और मौत हो गयी।