ओपनएआई की सीटीओ मीरा मुराती का इस्तीफा

अभी अभी दिल्ली दिल्ली लाइव देश मुख्य समाचार राजधानी राज्य

नई दिल्ली। देव

ओपन एआई की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) मीरा मुराती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे पिछले साढ़े छह साल से ओपनएआई में काम कर रही थीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह खुलासा किया। उनके साथ वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च बैरेट जोफ और चीफ रिसर्च ऑफिसर बॉब मैकग्रे ने भी कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा, कंपनी ने अब मार्क को वरिष्ठ उपाध्यक्ष-अनुसंधान बनाया है। वहीं, जोश अचियम को मिशन अलाइनमंट का अध्यक्ष और मैट नाइट को मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी बनाया गया है। मीरा मुराती एक अल्बानियाई इंजीनियर हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में कनाडा के पियर्सन यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ द पेसिफिक में दाखिला लिया। उन्होंने कोल्बी कॉलेज से गणित में बैचलर ऑफ आर्ट्स और डार्टमाउथ कॉलेज के थायर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की डिग्री भी प्राप्त की है। मीरा ने गोल्डमैन सैक्स में समर एनालिस्ट इंटर्न के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद टेस्ला में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम किया। वह 2018 में एप्लाइड एआई एंड पार्टनरशिप के वाइस प्रेसीडेंट के रूप में ओपनएआई में शामिल हुईं। कुछ वर्षों बाद, उन्हें सीटीओ के पद पर पदोन्नत किया गया। वह दो साल तक इस पद पर रहीं। ओपन एआई में, उन्होंने जीपीटी-4 के प्रोडक्ट डेवलेपमेंट का भी काम संभाला।
मीरा चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एआई में 2017 में शामिल हुई थीं। मीरा ने अपनी पोस्ट में कहा कि ओपनएआई में बिताया वक्त काफी शानदार रहा और नौकरी छोड़ने का यह फैसला काफी मुश्किल रहा। उन्होंने लिखा, ‘मैं इसलिए पद छोड़ रही हूं क्योंकि मैं अपने खुद के एक्सप्लोरेशन के लिए टाइम और स्पेस क्रिएट करना चाहती हूं। मैं अपनी टीम की आभारी हूं। हमने अपनी खोज में वैज्ञानिक समझ को आगे बढ़ाया है।’
इस साल कई कार्यकारी अधिकारी ओपनएआई को छोड़ चुके हैं। बता दें कि अगस्त में कंपनी के चेयरमैन और कोफाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने पद छोड़ा था। इससे पहले एक अन्य को-फाउंडर जॉन सुलमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। मीरा ने अपने संदेश में, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन के प्रति आभार व्यक्त किया, जिसमें एआई की सीमाओं को आगे बढ़ाने में उनकी सहयोगी सफलता को दर्शाया गया। उन्होंने टीम को उनके साथ मिलकर काम करने के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘मैंने ओपनएआई छोड़ने का कठिन निर्णय लिया है।’
ओपनएआई की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा माइक्रोसॉफ्ट समर्थित हैं। बीते नवंबर में सैम ऑल्टमैन को हटाने के बाद मीरा ने कुछ समय के लिए सीईओ की भूमिका निभाई थी। हालांकि, बाद में माइक्रोसॉफ्ट के दखल के बाद सैम ऑल्टमैन की ओपनएआई में दोबारा एंट्री हुई। सैम के वापस आने पर मीरा को सीटीओ की जिम्मेदारी दी गई। बता दें कि ओपनएआई में माइक्रोसॉफ्ट भी हिस्सेदार है और कंपनी रिस्ट्रक्चर की योजना बना रही है।
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा मीरा, बैरेट, बॉब ने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है। ओपनएआई के हमारे मिशन और हम सभी के लिए उनका का कितना महत्व है, इसे शब्दों में बयां करना बड़ा मुश्किल है। उन्होंने हमारे लिए जो कुछ किया उसके लिए मैं आभारी हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *