नई दिल्ली। टीएलआई
बिहार में 24 घंटे में रिकार्ड 69 कोरोना पॉजिटिव मिलने से शासन प्रशसन से लेकर आम जनता में हड़कंप मच गया है। सोमवार को मिले कुल कोरोना संक्रमित अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का रिकार्ड तोड़ दिया। इसमें सबसे ज्यादा मुंगेर के 22 हैँ। वहीं रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद के इलाज में जुटे डॉक्टर के वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। संभव है लालू प्रसाद की भी स्क्रीनिंग कराई जाएगी।
बिहार के कई जिले अभी तक सुरक्षित थे। लेकिन सोमवार को रिकार्ड मिले कोरोना संक्रमितों से अब कई जिले कोरोना के गिरफ्त में आ गए हैं। पहली बार सोमवार को मुधबनी में पांच संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पूर्णिया और दरभंगा में भी 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैँ। तीनों जिलों में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले थे। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बिहार में 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसमें 22 मरीज केवल मुंगेर और 16 मरीज रोहतास के हैं। यही नहीं आरा में सात नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। पहली बार आरा में 24 घंटे में इतने मरीज मिले हैं।
उधर रांची के रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। चार घोटाले में सजा पा चुके लालू यादव का रिम्स में इलाज चल रहा है। लालू कई बीमारियों से पीड़ित हैँ। लालू यादव की देखरेख कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद के वार्ड में एक मरीज के संक्रमित होने से सनसनी फैल गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लालू प्रसाद को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।संभावना है कि एक दो दिन में लालू की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।