पटना। राजेंद्र तिवारी
लोकसभा चुनाव से पहले एक फिर राम मंदिर का मुद्दा गरमाने लगा है। साधु संतों के साथ ही विहिप ने भी राम मंदिर का मुद्दा जोर शोर से उठाना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने भी कह दिया कि कांग्रेस ही राम मंदिर बनाएगी। हालांकि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कहा कि कोर्ट हमें मुद्दा सौंप दे तो 24 घंटे में हम राम मंदिर बना देंगे। वहीं इस मसले पर सोमवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने भी एक बड़ा बयान दिया है। पटना के दौरे पर गए रविशंकर ने कहा कि देश के लोग चाहते हैं अयोध्या में राम मंदिर बने। हालांकि उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री के नाते नहीं बल्कि एक आमजन के नाते मैं भी चाहता हूं कि अयोध्या में राम मंदिर बने।
दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर से इस देश के लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है। अपने निजी आवास पर आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में बने यह सभी की इच्छा है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 70 सालों से इस मुद्दे को लटकाया गया है। अब राम मंदिर का समाधान जल्द किया जाना चाहिए। जिस अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो। इस मौके पर रविशंकर ने कहा कि देश के गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी गरीब पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित नहीं रहेगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने लाभार्थियों को आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड दिया।