यूपी और सौराष्ट्र के बीच रणजी का क्वार्टर फाइनल

उत्तरप्रदेश लाइव दिल्ली दिल्ली लाइव लखनऊ स्पोर्ट्स


नई दिल्ली। नीलू सिंह

रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला राजधानी के अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में होगा। उत्तर प्रदेश ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी में अपने आखिरी लीग मुकाबले में असोम पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीसीसीआई ने क्वार्टर फाइनल को जो लाइनअप देर शाम जारी किया उसमें लखनऊ को क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र के साथ मुकाबला करना है। इसकी मेजबानी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपी गई है। यूपीसीए इस मैच का आयोजन अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में करेगा। अभी मेजबानी के लिए स्टेडियम की अधिकृत घोषणा नहीं हुई है। पर यूपीसीए के आला पदाधिकारी ने इतना जरूर बताया कि यह मैच अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में कराया जाएगा। संभवत: शुक्रवार को इसकी घोषणा कर दी जाए। टीमें भी 13 जनवरी से पहुंचने लगेगीं।
यह पहला मौका होगा जब इकाना स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। पिछले माह यहां उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी में झारखण्ड और त्रिपुरा के खिलाफ लीग मुकाबले खेले थे। रणजी में इस बार मेरठ के बल्लेबाज प्रियम् गर्ग ने अपने करियर के पहले ही प्रथम श्रेणी करियर में शतक जमा दिया। यही नहीं हरियाणा के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक जमाया। उन्होंने इस सत्र में नौ मैचों की 13 पारियों में 740 रन बनाए। इसमें दो शतक और चार अर्ध शतक जमाए।

4 thoughts on “यूपी और सौराष्ट्र के बीच रणजी का क्वार्टर फाइनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *