हल्द्वानी। अनीता रावत
वन्यजीवों और पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल टाइगर कंजरर्वेशन ऑथारिटी (एनटीसीए) ने देश भर के टाइगर रिजर्व को रैली ऑन व्हील के लिए आदेशित किया है। इसी क्रम में तराई क्षेत्र में दुधवा टाइगर रिजर्व से लेकर जिम कार्बेट नेशनल पार्क के बीच आने वाले सभी टाइगर रिजर्व को लाइन अप कर खास मुहिम छेड़ने को कहा गया है। यह मुहिम 29 सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच चलेगी।
आजादी के अमृत महोत्सव की थीम को सारगर्भित करते हुए रैली ऑन व्हील अपने दो संदेश भी देगी। इसमें बैनर पोस्टर और तमाम प्रतियोगिताएं कराते हुए से बड़ा रूप दिया जा रहा है। बाघ और प्रकृति व पर्यटन का संदेश भी इसमे निहित होगा। एनटीसीए ने पीटीआर से इस बाबत तैयारियों का खाका जाना है। बताया जा रहा है कि आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर संदेश देते हुए देश भर के बाघों की तो ब्रांडिंग होगी ही साथ ही पर्यटन को भी एक नया कैनवास मिल सकेगा। तराई क्षेत्र में इसका आगात 29 अक्टूबर को दुधवा टाइगर रिजर्व से होगा। यह रैली ऑन व्हील (वाहनों का समूह) पीलीभीत आएगी और यहां एक समारोह पूर्वक कार्यक्रम होगा। यह रैली पीलीभीत के दल को जोड़ कर देहरादून के नजदीक राजाजी नेशनल पार्क पहुंचेगी। वहां से कारवां और बढ़ेगा और तब यह रामनगर के जिम कार्बेट पार्क पहुंचेगी। अधिकारियों का कहना है कि
पर्यटन सत्र शुरू होने से पहले यह रैली ऑन व्हील महज इत्तेफाक है। पर हम सभी टाइगर रिजर्व अपने अपने जोन में खास रैली के लिए तैयार है। इसका शुभारंभ लखीमपुर से और समापन कार्बेट पार्क में होगा।