नई दिल्ली। नीलू सिंह
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चिटफंड धनशोधन मामले में राजस्थान की एक कंपनी के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स समेत 2.09 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है।
निदेशालय ने शुक्रवार को बताया कि मार्केटिंग कंपनी ओरो ट्रेड नेटवर्क इंडिया लिमिटेड की संपत्तियों को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत कुर्क करने के आदेश जारी किए गए हैं। कुर्क संपत्ति का कुल मूल्य 2.09 करोड़ रुपये है। ईडी ने बताया कि उसने पुरस्कार चिट और धन संचरण प्रतिबंध अधिनियम 1978 के तहत राजस्थान पुलिस द्वारा कंपनी और निदेशकों के खिलाफ दर्ज 48 प्राथमिकियों का संज्ञान लेने के बाद मामले को अपने हाथ में लिया।
निदेशालय ने बताया कि उसकी जांच में पता चला कि कंपनी और उसके निदेशकों ने षडयंत्र रचा और कई लोगों को अच्छे रिटर्न का वादा करके अपनी योजना में निवेश करने के लिए फुसलाया और आपराधिक षडयंत्र से करीब 44 करोड़ रुपये एकत्र किए। उसने बताया कि कंपनी और उसके निदेशकों सत्येंद्र शर्मा और संध्या शर्मा ने इस अपराध से हुए लाभ के माध्यम से कई चल और अचल संपत्तियां एकत्र कीं।
ईडी ने इस मामले में अब तक 7.55 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। उसने बताया कि ईडी ने इस मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया है और मुख्य आरोपी सत्येंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्थान उच्च न्यायालय ने उसकी जमानत नामंजूर कर दी है।