पौड़ी/रामनगर। अनीता रावत
गढ़वाल मोटर्स आॅनर्स यूजर्स के शेयरधारकों की बैठक बीरोंखाल कार्यालय में पहली बार हुई। बैठक में रामनगर- पौड़ी मार्ग के साथ ही अन्य मार्गों पर बसों को सुचारू रूप से चलाने के लिए शेयरधारकों से राय मांगी गई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों की ओर से शेयर धारकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि शेयरधारकों की मांगों पर प्रमुखता से विचार किया जाएगा। साथ ही पिछले साल का आय एवं व्यय का विवरण भी सभा में प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि ₹93 लाख रुपए जीएमयू की आय हुई, जिसमें की सभी खर्चों को जोड़कर लगभग ₹100000 का लाभ बताया गया।
बैठक में मौजूद सदस्यों ने मांग उठाई कि गढ़वाल मोटर्स आॅनर्स यूजर्स के गेस्ट रूम में शेयरधारकों के रहने के लिए कम किराया लिया जाए, साथ ही शेयरधारकों से साल भर में एक बार बसों में जाने पर टिकट नहीं लिया जाए, शेयर का मुनाफा निर्धारित किया जाए, शेयरधारकों को टिकट चेकिंग की अनुमति दी जाए, यह भी कहा कि यात्रियों को 10, 20, 30 और ₹40 तक का टिकट नहीं दिया जाता, जिससे कि जीएमओयू को नुकसान होता है। वक्ताओं ने कहा कि रामनगर से गढ़वाल क्षेत्र के लिए जीएमयू की जो बसें निकलती है उनमें से कुछ बसों को बीरोंखाल से ही इलाकों के लिए रवाना किया जाए, इस समय गढ़वाल मोटर्स यूजर्स के पास 6 अपनी गाड़ियां हैं बाकी मालिकों की है। यह भी कहा गया कि जिन सड़कों पर अभी तक बसें नहीं चलती है। उन सड़कों के लिए लोक निर्माण विभाग से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेकर उन इलाकों में भी गढ़वाल मोटर्स की गाड़ी चलाई जाए। अंत में गढ़वाल मोटर्स आनर्स यूनियन को हाईटेक बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा से जोड़ने की मांग की गई है। गढ़वाल मोटर्स यूनियन की अध्यक्ष श्रीमती रेखा गुसाईं का कहना है कि बैठक में शेयर धारकों की ओर से जिन मुद्दों पर बात की गई है। उन पर विचार विमर्श किया जाएगा और आम सहमति से जीएमयू के हित में कार्य किया जाएगा।